सीएसजेएमयू यूनीवर्सिटी के छात्र छात्राओं को दिया गया मोबाइल एप बनाने का मौका

इस समय कोरोना वायरस से देश दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। इससे बचाव कैसे हो, इस दिशा में केंद्र सरकार, राज्य सरकार व तमाम निजी कंपनियां अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रही हैं। इस वायरस के विषय में और उससे कैसे लड़ा जाए, इसे लेकर छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के छात्र-छात्राएं मोबाइल एप तैयार करेंगे।

विश्वविद्यालय के इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेल की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए इनोवेशन चैलेंज फॉर ओवरकमिंग कोरोना नाम से मुहिम शुरू की है। इसमें छात्र-छात्राओं को एप तैयार करने का मौका दिया गया है। उनका जो आइडिया होगा, उसमें आइआइटी कानपुर, हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विवि, इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेल के विशेषज्ञ हर तरह से मदद करेंगे। विवि बंद होने के चलते अभी छात्र-छात्राएं घर पर हैं। वह अपना आइिडया आइटी विभागाध्यक्ष की ई-मेल आइडी- राशि एट द रेट सीएसजेएमयू डॉट एसी डॉट इन पर भेज सकेंगे।

छात्र-छात्राओं के आइडिया पर कैसे बेहतर ढंग से काम किया जा सकता है। इसके लिए नागपुर स्थित सृजन संचार संस्था के विशेषज्ञ भी हम तरह से सहायता करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने विवि के प्रशासनिक अफसरों से बात भी की है। कोरोना वायरस से जंग में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अब मोबाइल एप तैयार करेंगे। उनसे आइडिया मांगे गए हैं। इसके बाद कई विशेषज्ञ ऐसे छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *