कोरोना वायरस को लेकर देश में घोषित लॉकडाउन में शिक्षण संस्थान समेत सभी कुछ बंद कर दिया गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन में छात्रों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, इससे घर पर बैठे छात्रों को खासा राहत मिली है। इस बार चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय यह परीक्षा करा रहा है।
CSA कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान के प्रमुख सचिव को जानकारी दी थी। इसपर उनकी स्वीकृति के बाद यूपीकैटेट 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तारीख आगे बढ़ाई गई। अब 23 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है और 24 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन शुल्क जमा किया जा सकता है। यह निर्णय लॉकडाउन के चलते कई अभ्यर्थियों के आवेदन से वंचित रहने की आशंका पर लिया गया है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इस बार यूपीकैटेट का आयोजन कर रही है। इसके अंतर्गत सीएसए, अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दाखिले होंगे। यूपीकैटेट के फार्म भरने की तिथि 20 फरवरी से 31 मार्च निर्धारित थी, लेकिन इसे बढ़ा दिया गया। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14, 15 और 16 मई को किया जाएगा। यह परीक्षा कानपुर, मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, गाजियाबाद, वाराणसी समेत अन्य शहरों में आयोजित की जाएगी।