कोरोना वायरस की वज़ह से देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में दूरदर्शन ने घर बैठे लोगों का मनोरंजन करने के लिए गोल्डन एज के टीवी शोज़ को वापस टेलीकास्ट करना शुरू कर दिया है। इसमें रामानंद सागर की ‘रामायण’, बी. आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ और अपने समय की फेमस स्पाई सीरियल ‘ब्योमकेश बक्शी’ शामिल है।
इन सीरियल्स के बाद अब लोग अपने पसंदीदा और कुछ पुराने शोज़ की मांग कर रहे हैं। सबसे ज़्यादा मांग 90 के दशक के इंडियन सुपर हीरो शो ‘शक्तिमान’ की हो रही है। लोग चाह रहे हैं कि दूरदर्शन पर ‘शक्तिमान’ को वापस से प्रसारित किया जाए। हालांकि, अगर आप इस शो के फैंन हैं और इस लॉकडाउन वाले हालात में देखकर टाइम पास करना चाहते हैं, तो आपके लिए मौका है।
दूरदर्शन ना सही, लेकिन ‘शक्तिमान’ ऑनलाइन उपलब्ध है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने ट्वीट करके बताया है कि ‘शक्तिमान’ समेत गोल्डन एज के कई शो उसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। अमेज़न ने ट्वीट कर लिखा, ‘टाइम मशीन की खोज़ करने की क्या जरूरत है, जब आप अपने बचपन के शो/ फ़िल्में हमारी सर्विस पर देख सकते हैं।’ इसके साथ ही अमेज़न ने एक लिस्ट भी जारी की, जिसमें बताया गया है कि कौन-कौन-से शोज़ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
वो शोज़ हैं, जो अपने दौर में काफी फेमस रहे हैं। ये शोज़ उस दौर में आए, जब लोगों के घरों में टीवी अपनी पकड़ बना रही थी। इन शोज़ को उस दौर में खूब लोकप्रियता मिली। वहीं, इसके अलावा अमेज़न प्राइम वीडियो लगातार नए शोज़ और फ़िल्में भी स्ट्रीम कर रहा है। इसमें हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म ‘जवानी जानेमन’ भी शामिल है।