नवप्रभात परिवार द्वारा जरुरतमंदों को भोजन देने कीगई व्यवस्था

नवप्रभात परिवार द्वारा कोरोना लॉक डाउन समयकाल में प्रशासन की अनुमति के उपरांत आगामी 14 अप्रैल 2020 तक जरूरतमंदों को भोजन देने की व्यवस्था की जा गयी है।


आज की भोजन व्यवस्था श्रीमती प्रभा पाण्डेय जी व विनोद पाण्डेय जी द्वारा की गई एवं 200 पैकेट पूरी सब्जी व उनके पड़ोसियों द्वारा फल भोजन वितरण हेतु नवप्रभात परिवार को दिए गए। व्यवस्थापक प्रमुख अनिल रॉय, शांति भूषण व विवेक कुमार ने बर्रा क्षेत्र में जा कर उक्त भोजन व फल का वितरण किया।
संस्था की ओर से अरविंद राय का पूर्ण सहयोग रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *