सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह का निधन, मचा कोहराम

लॉकडाउन के बीच Bollywood Actor Salman Khan के घर  से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड एक्टर Salman Khanvके भतीजे अब्दुल्लाह खान का निधन हो गया है। अब्दुल्लाह खान लंबे समय से Mumbai के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती में थे। अब्दुल्लाह के फेफडों में संक्रमण था। 2 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। मौत की खबर सुनते ही सलमान के परिवार में कोहराम मच गया है

अब्दुल्लाह खान के मौत की जानकारी खुद Salman Khan खान ने दी है। उन्होंने अब्दुल्लाह के बारे में Social  Media पर एक Tweet कर फैंस से ये बात शेयर की है। Salman ने एक ट्वीट कर अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अब्दुल्लाह की फोटो Tweet करते हुए लिखा है- हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे।

अब्दुल्ला,सलीम खान की छोटी बहन का बेटा था। सलमान के कजिन अब्दुल्ला खान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में फेफड़ों के संक्रमण की वजह से दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था सलमान खान ने अब्बदुल्ला के साथ जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह पोज देते नजर आ रहे हैं।Salman Khan के Tweet के बाद Social  Media पर एक्टर राहुल देव ने भी Tweet कर दुख जाहिर किया है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में Salman  के परिवार को भगवान से हिम्मत देने की प्रथर्ना की है। वहीं फैंस भी लगातार Social Media पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *