नवप्रभात परिवार द्वारा कॅरोना लॉक डाउन समयकाल में आज दिनांक 1 अप्रैल 2020 को हैलेट हॉस्पिटल के समीप मौजूद राहगीरों तथा भैरों मंदिर परिसर में मौजूद स्थानीय निर्धन परिवार के लोगो को ब्रेड, बन व लंच पैकेट का वितरण किया गया ।
डिस्टेंस नियमों का भी पालन किया गया। जहां एक ओर सम्पूर्ण 200 पैकेट के भोजन की व्यवस्था श्री सन्त मिश्रा महामंत्री युवा उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा की गई थी तो वहीं दूसरी ओर 100 ब्रेड एवं 50 बन के पैकेट वितरण हेतु अंकित एवं सन्दीप जैन द्वारा नवप्रभात परिवार के उपाध्यक्ष श्री अनिल जैन को सौंपा गया। भोजन व ब्रेड अरविंद राय द्वारा व्यवस्था प्रमुख को वितरण हेतु सौंपे गए।