अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र गौरीपुर (कोटवा) समय लगभग 03 बजे शाम में ठाकुर द्वारा बाहरी लोगों को बुला कर मौर्या समाज लोगों के घर में घुस घुस कर महिलाओं और बुर्जुगो, बच्चों को भी लाठी डंडे से मारा पीटा और जमकर पुरे मोहल्ले भर में ठाकुरो ने उतपाच मचाया |
और आधा दर्जन मोटर साइकिल तोड़ डालें ग्राम प्रधान राम केवल मौर्य के न रहने पर ठाकुरों ने ग्राम प्रधान के मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया काफी मौर्या लोगों गंभीर चोटें आयीं है और गांव में पीएसी लगा दी गई है।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय