औरैया में बड़ा सड़क हादसा। फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने मारी टक्कर। 10 की मौत 25 से अधिक घायल। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
डीएम और एसपी औरैया समेत कई थानों का फ़ोर्स और प्रशानिक अधिकारी और कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद। पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी राहत और बचाव कार्य मे जुटी।
गंभीर घायलों को किया जा सकता है कानपुर के हैलट हॉस्पिटल रेफर। कोतवाली औरैया के चिहुली इलाके में हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा। फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे मजदूर।
मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार यदि कोई भी मजदूर रोड पर चलते हुए पाया जाता है तो उसको एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर के पहले खाना खिलाया जाएगा |
फिर उसको उसके निवास तक भेजने के लिए बस या उसको ट्रेन से बैठाकर रवाना कराया जाएगा मगर नहीं कर रहा है प्रशासन सही से कोई काम मजदूर पैदल तो चले जा रहे हैं मगर प्रशासन देख कर भी अनदेखा कर रहा है|