घरेलू कलेश ने एक विवाहिता की जिंदगी निगली

यूपी के जिला पीलीभीत के थाना बिलसंडा का मामला घरेलू कलेश ने एक विवाहिता की जिंदगी निगल ली। विवाहिता ने अपने दुध मुंहे बच्चे का मोह त्याग कर फांसी लगाकर मौत को गले लगाया है।

इससे जाहिर है कि जरुर कोई विशेष बात रही होगी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इस घटना के बाद सांस ससुर फरार हो गए हैं। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव गाजीपुर कुंडा की सोमवती (22) का विवाह आज से 3 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गांव नवदिया रामपुर अमृत निवासी नंदलाल के पुत्र राहुल के साथ के साथ हुआ था।

शादी के बाद दोनों दंपति खुश थे और सोमवती की गोद में 6 माह का पुत्र आयुष खेल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को आज सुबह घर में सोमवती का सब बरामद हुआ है। सोमवती के पति का कहना था, कि कहासुनी हो जाने के कारण सोमवती ने कमरे में बंद होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और मैंने व मेरी भाभी ने उसको नीचे उतारा।

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया है। सोमवती की मौत की खबर सुनकर उसके मायके वाले भी मौके पर आ गए थे हालांकि अभी तक मृतका के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर नहीं दी है जबकि पंचनामा भर कर पीएम कराए जाने की बात ही रखी।

घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ लल्लन सिंह बीसलपुर एसएचओ नरेश कुमार कश्यप ने मामले की जानकारी की।
रिपोर्टर मुकेश सक्सेना/यूपी सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *