मजदूरों को लेकर आ रही बस एन एच 28 पर दुर्घटनाग्रस्त

कुशीनगर : मजदूरों को लेकर आ रही बस एन एच 28 पर दुर्घटनाग्रस्त। हिमांचल प्रदेश से 23 मजदूरों को लेकर बस बिहार के लिए जा रही थी।

रविवार की भोर में करीब 4 बजे हुई दुर्घटना में 7  मजदूर घायल, 3 की हालत गंभीर दुर्घटना पटहेरवा यादव टोली के सामने महुअवा कांटा के हुई ।

सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से सभी को सीएचसी फाजिलनगर से 5 घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर  , जहां से तीन स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के अन्य मजदूर यात्रियों को उसी बस से क्वारन्टीन सेंटर तमकुही पहुंचाया।
– हिमांचल से मजदूरों को लेकर आ रही थी बस।
– बिहार प्रांत के बगहा पुलिस जिला के निवासी हैं ।

घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों धीरज यादव (25), नन्द किशोर यादव (22), राजकुमार यादव (25), मुनि यादव (45), नंदलाल यादव (16), राजेश यादव (32) व विजय यादव (32) गांव नेबुइया थाना नवलपुर जिला पश्चमी चंपारण को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया गया।

सीएचसी में धीरज, नन्द किशोर व राजकुमार की स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रिपोर्टर जितेन्द्र यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *