फर्रुखाबाद बदायूँ मार्ग मे अमृतपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के नजदीक बिजली का तार तेज आवाज के साथ अचानक टूटा ।
जिसकी चिंगारी से सड़क के किनारे घास कूड़ा भी जलने लगा। उसी समय नजदीक खड़े पत्रकार ज्ञान प्रकाश शर्मा ने भाई निशांत को बिजली कर्मचारी को मोबाइल से सूचना दिलवाई ।
बात हो ही रही थी ठीक उसी समय बदायूँ से आ रहे ट्रक के ड्राइवर को रुकने के लिए इशारा करते करते ट्रक यू पी 93 बी टी 3983 लटक रहे तार मे छू गया |
ट्रक को झटका लगते समय ही बिजली भी कटी । ड्राइवर आदि भी घायल होने से बाल बाल बचे। सड़क के दूसरी तरफ प्रभु राम दूत हनुमान जी की मूर्ति भी है । हनुमान भगवान ने हादसे को बचाया । जाको राखे साईंयां मार सके न कोय कहावत हो गई|
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय