मुख्य मार्ग पर बिजली का तार टूटा ,ट्रक हादसा बाल बाल बचा

फर्रुखाबाद बदायूँ मार्ग मे अमृतपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के नजदीक बिजली का तार तेज आवाज के साथ अचानक टूटा ।

जिसकी चिंगारी से सड़क के किनारे घास कूड़ा भी जलने लगा। उसी समय नजदीक खड़े पत्रकार ज्ञान प्रकाश शर्मा ने भाई निशांत को बिजली कर्मचारी को मोबाइल से सूचना दिलवाई ।

बात हो ही रही थी ठीक उसी समय बदायूँ से आ रहे ट्रक के ड्राइवर को रुकने के लिए इशारा करते करते ट्रक यू पी 93 बी टी 3983 लटक रहे तार मे छू गया |

ट्रक को झटका लगते समय ही बिजली भी कटी । ड्राइवर आदि भी घायल होने से बाल बाल बचे। सड़क के दूसरी तरफ प्रभु राम दूत हनुमान जी की मूर्ति भी है । हनुमान भगवान ने हादसे को बचाया । जाको राखे साईंयां मार सके न कोय कहावत हो गई|

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *