उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के निदेशक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश प्रताप सिंह(वरिष्ठ भाजपा नेता) गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर सामने आए।
उन्होंने योगी को भी विशेष रूप से पत्र भेजकर अवगत कराया है, और किसानों को भी इस कोरोना संकट की घड़ी में मदद की दरकार की है।
यह भी कहा कि गन्ने का बकाया भुगतान भी यदि सरकार समय पर दिला देगी तो भी किसानों की तमाम जटिलताएं दूर हो जायेगी।
श्री सिंह ने यह भी कहां कि योगी आदित्यनाथ की किसान हितैषी लोक प्रिय सरकार है और वो निश्चित तौर पर किसानों के गन्ने का पैसा दिलाने में मददगार साबित होगी।
उन्होंने पत्र में कहां है, कि लांक डाउन के अनुपालन के चलते गन्ना किसानों की समस्याएं जटिल होती जा रही है कोई दुकानदार पिछला बकाया अदा न हो पाने की दशा में आगे के लिए खाद पानी और बीज आदि उधार देने को राजी नहीं है।
इसकी मुख्य वजह बजाज चीनी मिलों पर किसानों का गन्ने का भुगतान नब्बे प्रतिशत और अन्य चीनी मिलों पर सत्तर प्रतिशत गन्ने का भुगतान बकाया है। जिस वजह से किसान न तो उधारी निपटा पा रहा है और न नगद खरीद पा रहा है।
चीनी मिलों का पेराई सत्र लगभग समाप्त की ओर है और चीनी मिले बकाया गन्ना का भुगतान नहीं कर पा रही है। इसलिए गन्ना किसान कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा है। श्री सिंह ने कहा है कि आज संकट के इस दौर में देश के अन्न दाता की ही मेहनत काम आ रही है और लांक डाउन में आज किसानी की मेहनत के बल स्वरूप हर किसी को भोजन मिल रहा है।
प्रदेश की योगी सरकार का साथ हमेशा किसानों के साथ रहा है लेकिन इस वर्तमान परिस्थितियों में किसानों को विशेष सहयोग की जरूरत है।
श्री सिंह ने पत्र में मुख्यमंत्री से अपेक्षा की से कि शीघ्र किसान के ही गन्ने के बकाया चीनी मिलों से भुगतान कराकर किसानों का हित करें।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना/यूपी सिंह