उत्तरी पूरा की रहने वाली रानी पत्नी स्वर्गीय जय सिंह का आरोप हैं कि गांव के ही रहने वाले जमीन खान नेता ने कॉलोनी दिलवाने के नाम पर लिए थे ₹10000 काफी समय गुजर जाने के बाद ना तो कॉलोनी मिली न पैसे वापस किए गए |
पीड़ित महिला ने बताया कि जब मैं जमील खान नेता के यहां पैसे मांगने गई तो जमीन नेता ने पीड़ता से भद्दे भद्दे जातिसूचक शब्दों का संबोधन करते हुए अपने तीनों लड़कों से घर के अंदर घसीट ने की बात कही |
तभी उनके लड़के फिरोजखान, टीपूखान,शीबूखान ने महिला को अपने घर के अंदर घसीट कर अश्लील हरकते करते हुए चाकू और डंडों से वॉर कर दिया पीड़ित महिला ने बिल्हौर थाने में तहरीर दी|
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय