आप घर मे ही रहे तो सुरक्षित है, बाहर न निकले। ईसानगर क्षेत्र के रूद्रपुर गांव मे कोरोना पाजिटिव होने के बाद प्रशासन व चिकित्सक ने गांव को सील कर दिया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने गांव मे बैरीकेडिंग करकर बाहरी लोगो को गांव मे आने से रोंक लगा दी। साथ ही श्री सिंह ने पुलिस के कोरोना योद्धाओं को फेसमाक्स, सेनेटाइजर, फेस हेलमेट भी दिया।
श्री सिंह ने बताया कि उक्त कोरोना पाजिटिव जिले के डायट मे क्वारेंटाइन किया गया है । उन्होने बताया कि कोरोना मे ड्युटी कर रहे हर जवान को वाइरस के आवश्यक निर्देश दे दिये गये है। लोगो को जागरूक होकर इस महामारी मे पूर्ण सहयोग की आवश्यकता है|
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय