आजमगढ़ से बड़ी खबर तीन की मौत, पढ़े पूरी खबर

अतरौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीन दशाव के समीप खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मारने पर शिफ्ट डिजार में सवार मौके पर ही 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि स्विफ्ट सवार लखनऊ से मऊ की तरफ जा रहे थे सभी पांचों लोग मऊ के निवासी है।

जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल भेजवा दिया। मृत खलासी के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मृत खलासी व घायल ट्रक चालक दोनों सोनभद्र जिले के निवासी बताए गए हैं।

सोनभद्र जिले के निवासी ट्रक चालक सुरेश गुरुवार की दोपहर को लगभग साढ़े बारह बजे अपना ट्रक लेकर फैजाबाद से आजमगढ़ की ओर जा रहा था। वह अतरौलिया क्षेत्र के बांसगांव के समीप पहुंचा था। अचानक ट्रक खराब हो जाने के चलते वह अपनी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। ट्रक चालक सुरेश अपने खलासी 32 वर्षीय स्वामी पुत्र राम विलास के साथ गाड़ी के नीचे लेटकर बना रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसी दौरान अतरौलिया से आजमगढ़ की ओर जा रहे दूसरे ट्रक ने पहले से खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर के चलते गाड़ी के नीचे लेटे चालक व खलासी ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे खलासी की घटना स्थल पर ही कुचलकर मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरा ट्रक का चालक दुर्घटना के बाद अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अतरौलिया सीएचसी पर भेजवाया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। खलासी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत खलासी सोनभद्र जिले के राब‌र्ट्सगंज थाना क्षेत्र के वीर मैहदा गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस ने इस घटना की सूचना चालक व खलासी के परिजनों को फोन कर दे दी है।

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *