कमिश्नर एवं जिलाधिकारी जी मीटिंग मे कौन से बाजार खुलेंगे,,दुकाने कैसे और कौन सी खुलेंगी विषय पर दिशा निर्देश दे रहे है,,, अभी मीटिंग चल रही है,, हर मार्केट हफ्ते में एक बार बंद रहेगी माल और मार्केटिंग कंपलेक्स बंद रहेंगे लखनऊ में-डीएम जितनी रिटेल की दुकान है, रोड के एक तरफ एक दिन और दूसरी तरफ दूसरे दिन खुलेंगी-डीएम सप्ताह में 1 दिन पूरी तरह से मार्केट बंद रहेगा- नगर निगम और व्यापार मंडल से सेनेटाइज का काम करेगा- अगर सैनिटाइजेशन नहीं होता है तो अगले सप्ताह पूरी दुकानें बंद रहेंगी– लखनऊ में 21 तारीख से दुकान खोली जाएंगी- 19 और 20 तारीख को दुकान का सैनिटाइजेशन की कराया जाएगा-डीएम।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय