ग्राम समसोई के ग्राम प्रधान छोटे लाल दिवाकर सपा के कद्दावर नेता और उनका लड़का सुनील उम्र 20 साल की सुबह लगभग 8:00 बजे शर्मा गुट के चार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी मामला गांव के निकट मरघट पर नरेगा की सड़क पर मिट्टी डालने का काम चल रहा था उसी को लेकर हुए विवाद में दोनों पिता-पुत्र की गांव के ही दूसरी पार्टी ने गोली मारकर हत्या कर दी।
छोटेलाल दिवाकर का सपा सांसद जावेद अली खान से घनिष्ठ संबंध थे छोटे लाल दिवाकर के 6 बच्चे हैं सुनने में आ रहा है कि जब विवाद हो रहा था तो छोटे लाल दिवाकर को दूसरे गुट ने गोली मारी जिसकी वीडियो उसका लड़का बना रहा था इसीलिए विपक्षी गणों ने लड़के को भी मौत के घाट उतार दिया गांव में भारी पुलिस बल तैनाती के साथ पूरे गांव को छावनी में तब्दील किया जिले के उच्च अधिकारियों का पहुंचना जारी है प्रशासन ने स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय