अलवर:– लॉक डाउन -4 में नियमो की अवेहलना कर दुकाने खोले जाने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर दुकानों को बंद कराया। राजगढ़ के चौपड़, काँकवाडी व सराय बाजार सहित अन्य बाजार में एक साथ सभी दुकाने खोले जाने से लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई।
पुलिस ने बताया कि विगत दिनों दुकानदारो के साथ हुई बैठक में टहला रोड से गणेश पोल तक एक दिन दाहिने साइड व एक दिन बाए साइड की ही दुकाने खोले जाने के दिशा निर्देश दुकानदारो को दिए गए थे। इसकी अवेहलना करते दोनों तरफ की एक साथ दुकाने खोले जाने से सोशल डिस्टसिंग की पालना नही हो पा रही थी जिसे लेकर पुलिस ने सख्ती के साथ दुकानों को बंद कराया गया। इसे लेकर कई दुकानदार पुलिस से उलझते भी नजर आए।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय