सुपर चक्रवाती तूफान “उम्पन” उर्फ “अफ्फान” बंगाल की खाड़ी से उठकर अत्यंत प्रचंड रूप ले चुका है और बड़ी तेजी से आपके तरफ बढ़ रहा है। यह तूफान काफी विनाशकारी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 185 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ़्तार के साथ यह तूफ़ान आज 20 मई को शाम तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकरा सकता है।
आपको बताते चलें कि अम्फान जिसे उम्पन भी कहा जाता है, वर्ष 2004 में तैयार तूफान की लिस्ट का आखिरी नाम है। इसका प्रस्ताव थाईलैंड ने दिया था। वैसे, चक्रवाती तूफान की रफ्तार आमतौर पर 62 से 88 किलोमीटर प्रति घण्टा के बीच होती है। वहीं जब इसकी रफ्तार 221 किलोमीटर प्रति घण्टा से ज्यादा हो जाती है तब इसे सुपर साइक्लोन कहते हैं। विश्व मौसम विज्ञान ने 1953 ईसवी में बड़े तूफानों का नाम रखने की परंपरा शुरू की।
बहरहाल, इस चक्रवाती तूफान को लेकर आपको कुछ एहतियातन सावधानियां कर रखनी चाहिए। बारिश और तूफान के कारण बिजली कट सकती है। अतः अपने घरों मेँ पीने का पानी भरकर रख लें। मोबाइल आदि की बैट्रियां पूर्ण चार्ज कर लें। खाने-पीने की जरूरी वस्तुएं, दवाएं अभी ही बाजार से खरीद लें। घरों की छतों पर लगी प्लास्टिक की टंकियों को भरकर, अच्छे से बांधकर, वजन देकर रखें। खिड़की, दरवाजों आदि को भी अच्छे से बंद रखेंगे। मोटर साइकिल आदि को घरों के भीतर पार्क कर दें।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय