आज एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स कानपुर के डिप्टी चीफ भगवती प्रसाद पांडे लखनऊ चिनहट फैजाबाद रोड पर अपनी टीम के साथ गरीबों को खाना बनवाया बताते चलें अविनाश त्रिवेदी जो वर्तमान में विधायक बक्शी तालाब में हैं उनके कार्यकर्ता सुधीर कुमार तिवारी मटियारी चिनहट फैजाबाद रोड गरीबों को खाना वितरण कराया साथ में विकास कुमार राकेश शुक्ला कानपुर डिप्टी चीफ एसीसीएफ भगवती प्रसाद पांडे आदि लोगों ने खाना वितरण किया गरीबों की बस्ती में जा जाकर खाना बांटा गया लगभग 3000 पैकेट खाना बता गया।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय