दस हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

 

बहराइच । दिनांक 18.05.2020 को उ0 नि0 वेदराम यादव व उ0 नि0 अभय सिंह मय हमराह का0 देशदीप गिरि , का0 सतबीर , का0 उदयवीर सिंह व का0 रामसिंह के देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर मु0 अ0 सं0- 38/2020 धारा 392,411 IPC मे वाँछित । 10,000 रूपया का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अर्जुन कुमार उर्फ अर्जुन प्रसाद उर्फ पोके पुत्र केशवराम निवासी बैजू लोनियन पुरवा दाखिला माधवगंज थाना धानेपुर जनपद गोंडा उम्र 32 वर्ष को अलीनगर बैरियर के पास से समय करीब 18.05 बजे गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त अर्जुन कुमार उर्फ अर्जुन प्रसाद उर्फ पोके उपरोक्त के कब्जे से मु0 अ0 सं0- 38/2020 धारा 392,411 IPC से संबंधित लूट के 5000 रूपए नकद तथा उक्त अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 2 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ |

जिसके संबंध मे थाना हाजा पर मु0 अ0 सं0 144/2020 धारा 3/25 Arms Act का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के मु0 अ0 सं )0 89/2020 धारा 392,411 IPC व मु0 अ0 सं0 103/2020 धारा 379,411 IPC से संबंधित क्रमशः एक- एक हजार रूपया बरामद हुआ है|उक्त अभियुक्त मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *