बस्ती जनपद में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में आई तेजी मुख्य मंत्री के जिले को कोरोना से बचाने में प्रशाशन जुटा है|
गैर प्रान्तों से आने वाली श्रमिक ट्रेन का बस्ती रेलवे स्टेशन बन रहा स्टापेज प्लेस तथा दर्जनों लोगों ने जाहिर किया आक्रोश गोरखपुर में हाई प्रोफाइल जिला होने के वजह से नही हो रहा ट्रेनों का ठहराव|जिससे बस्ती नया कोरोना केंद्र बन रहा है |
बस्ती से प्रदेश के अन्य जिलों में रोडवेज के बसों से श्रमिको उनके घर पहुचाया जा रहा है|घरो में क़वारेन्टीन नही हो रहे प्रवासी मजदूर खुलेआम सड़को पर घूम रहे है बाहर से आये प्रवासी श्रमिक|और गावो में बढ़ने लगा कोरोना केसों की संख्या प्रशाशन तंत्र फेल हुआ|