राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने मुठभेड़ में एक 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ लिया है। मुठभेड़ में बदमाश घायल भी हुआ है। हुसैनगंज पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह चारबाग स्टेशन के पास मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश शीबू को गिरफ्तार किया है। चौक के अहियागंज स्थित कमला पसंद के बड़े कारोबारी के यहां बदमाश शीबू ने लूट की थी। इस दौरान एक कर्मचारी की मौत हुई थी। शीबू के खिलाफ अंबेडकर नगर का बैंक लूटने और हुसैनगंज में हत्या का मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय