Bollywood Actors रितेश देशमुख इस वक्त Mumbai में अपने परिवार के साथ क्वारंटाइन हैं। इस दौरान वो Social Media पर लगातार एक्टिव हैं। रितेश और जेनेलिया लागातर अपने Instagram पर फनी Tik Tok Video Share कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में रितेश ने Instagram पर एक और फनी Tik Tok Video Share किया जो काफी अजीबो-गरीब है। इस वीडियो में रितेश, Tik Tok के बहुत फेमस म्यूजकि को रीक्रिएट कर रहे हैं।
Video में दिख रहा कि म्यूजकि शुरू होते ही रितेश सीढ़ियों पर बैठ जाते हैं। कुछ ही सेकेंड्स बाद उनका सिर धड़ से अलग होने लगता है और सीढ़ियों पर नीचे खिसकने लगता है। रितेश के इस Video को लोग फनी बता रहे हैं, तो वहीं कुछ उनसे Tik Tok App ही डिलीट करने की मांग कर रहे हैं। बहरहाल, रितेश का ये Video Social Media पर काफी वायरल हो रहा है।
Tik Tok App इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। भारत में इसे फिर बैन करने की मांग की जा रही हैं। फैज़ल सिद्दीकी नाम के एक Tik Tok यूजर का Video Social Media पर Viral हुआ जिसमें वो लड़की चेहरे पर कुछ फेंकते नज़र आ रहे थे। फैज़ल का ये Video सामने आने के बाद Social Media पर बवाल मच गया। लोगों ने फैज़ल पर जमकर भड़ास निकाली और Tik Tok करने की मांग की। इन सबके बाद फैज़ल का Account भी बैन कर दिया गया।