वाराणसी के थाना जैतपुरा अंतर्गत ढेलवरिया क्षेत्र में सौरभ नामक 8 वर्षीय बच्चा सुबह कटी पतंग को उतारते समय करंट की चपेट में आ जाने के कारण जल गया।
मामला ढेलवरिया के विश्वनाथ अखाड़े के पास का मकान मालिक मोहन के अनुसार टिंकू विश्वकर्मा(लेबर बच्चे के पिता) उनके मकान में किराएदार है उनका बच्चा आज सुबह 7:00 बजे छत पर गया था|
वही गली में गई छत से सटे बिजली तारों पर एक पतंग लटकी हुई थी 8 वर्षीय बच्चे ने उस पतंग को उतारने के लिए छत पर पड़ी एक लोहे की सरिया को उठाकर उसी से पतंग को उतारने का प्रयास करने लगा|
जिसके कारण सरिये को तार के संपर्क में आते हैं बच्चा जल गया आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने की बच्चे को कबीर चौरा हॉस्पिटल पहुंचाया।जहां बच्चे का इलाज चल रहा है।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय