चोरो के हौसले हो रहे बुलंद, बडी चोरी को दिया अंजाम

 

रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खमरिया क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर आये दिन किसी न किसी बड़ी चोरी को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है।

इसी क्रम को बढ़ाते हुए बीती रात पीलीभीत बस्ती मार्ग पर महरिया में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज में कमरों में लोहे की जाली काटकर उसमें रखी एम्पलीफायर मशीन,अनाज,तेल मशाला साबुन सहित अन्य हजारों का सामान पार कर ले गये।

शातिर चोर चोरी का सामान लेकर करीब 11 बजे रात को हरदासपुर रोड पर जा रहे थे तभी गस्त को निकली पीआरवी 2894 को देख सडक किनारे ही समान छोड़कर भाग निकले।

समान देखकर पीआरवी पर तैनात इंचार्ज ने सारा सामान उठवाकर चौकी में रखवा दिया। सुबह स्कूल प्रबन्धक व पूर्व प्रधान प्रेम सागर वर्मा के द्वारा स्कूल में चोरी होने की जानकारी की पुलिस को सूचना दी गयी।

सूचना पाकर हरकत में आयी चौकी पुलिस ने मुखबिरों के सहारे चोरों की ताबड़तोड़ खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान समर्दा गांव के हिस्ट्रीशीटर के पुत्र सहित जनपद सीतापुर के थाना तंबौर के एक व्यक्ति को पकड़कर पूंछतांछ शुरू कर दी।

क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से जहां आमजन बेहाल है वहीं पुलिस के लिए चोरियों पर विराम लगाना एक चुनौती बना हुआ है।

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *