जौनपुर के लिए बुरी खबर , मिले 16 कोरोना पॉजिटिव

 

जौनपुर आज जनपद में 16 नये कोरोना पाज़िटिव केस आये हैं। इनको मिलाकर के अब जनपद में 47 क्रोना पॉजिटिव केस हो गये है । यह जानकारी डीएम दिनेश कुमार सिंह ने दिया है ।एक साथ 16 कोविड 19 मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है । इन १६ में 15 मुम्बई से और 1 सूरत से आये है।

कोरोना संक्रमितों में चंदवक थाना क्षेत्र के राम बचन प्रजापति , 2 जंगबहादुर यादव केराकत , 3 रामजन्म यादव चंदवक , 4 शीला प्रजापति चंदवक , 5 महेंद्र जायसवाल मिठेपार सिकरारा , 6 रामजी थानागद्दी , 7 फूला यादव रामनगर मड़ियाहूं , 8 फतेहबहादुर मड़ियाहूं , 9 दूधनाथ रामदयालगंज , 10 मनीष चंद्र यादव , दिलावरपुर मड़ियाहूं , 11 राहुल यादव रामनगर , 12 अजय विश्वकर्मा बदलापुर , 13 आलम अली महराजगंज ,14 रियाज़ बदलापुर , 15 सहाबुद्दीन खुटहन ,16 कुलदीप खुटहन शामिल है ।

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *