बिलसंडा में तीन स्थानों पर तीन युवको के शव पेंड़ पर मिले झूलते

बिलसंडा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग अलग स्थानों पर दो युवकों के शव पेड़ पर झूलते मिलने से हड़कंप मच गया। शनिवार की प्रात: बिलसंडा नगर और भैनपुरा गांव के दो युवकों के शव पेड़ लटके पुलिस ने बरामद किए हैं। थाना श्रेत्र के गांव भैनपुरा निवासी पूरनलाल (28 ) पुत्र साधू का शव गांव से बाहर कुछ दूरी पर सूनसान जगह पर एक पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है।

युवक अविवाहित था और परिजन सूचना पाकर बिलख उठे। घटना थाना बिलसंडा की ईंटगांव पुलिस चौकी के अंतर्गत हुई है। घटना की जानकारी होने पर बिलसंडा एसएचओ नरेश कुमार कश्यप व ईंटगांव पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पेंड से नीचे उतरवाकर शील कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।। हालांकि अभी तक की जानकारी में पुलिस आत्महत्या मान रही है फिर भी पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

इधर दूसरी घटना जनपद शाहजहांपुर का मूल निवासी मनीउल्ला (२७) पुत्र फारुख के साथ हुई है। यह पिछले काफी समय से बिलसंडा कस्बा में रहता था, कि बीती रात अचानक घर से चला गया उसका शव एक बाग के पेंड़ पर झूलता हुआ शनिवार की प्रात: कस्बा से कुछ दूर मार गांव‌ के रोड पर बरामद हुआ है।खबर सुनकर पहुंचे परिजन बिलख उठे। एसएचओ नरेश कुमार कश्यप भी फोर्स के साथ पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार कश्यप के मुताबिक दोनों शवों को उतरवाकर पीएम के लिए भेजा दिया गया है।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की सही जानकारी विदित हो सकेगी। हालांकि दोनों परिवारों ने रंजिश आदि होने से मना कर दिया है फिर भी पुलिस मामले की जांच कर मौत का सही कारण पता लगाने में जुटी है। कोतवाली दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के दियुकलिया गांव के कृषक सुरेश मौर्य (45 ) का शव भी गांव के बाहर खेत की ओर एक पेड़ पर लटका बरामद हुआ है।

दियोरिया इंस्पेक्टर एस के उपाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर शव पेड़ से उतरवाकर पीएम को भेजा है। घटना को लेकर परिजन बिलख उठे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री उपाध्याय के मुताबिक परिवार रंजिश आदि होने से इंकार कर रहे हैं शव की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना/यूपी सिंह

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *