बुलेट पर भौकाली नम्बर प्लेट लगाना पड़ा भारी

 

भौकाल में डिजायनर नम्बर प्लेट पर बड़ा सा 7 लिखवाकर चल रहे बुलेट सवार का पाला आज चौकाघाट इलाके में क्षेत्राधिकारी यातायात अवधेश पांडेय से पड़ गया|

डिप्टी एसपी के निर्देश पर तुरन्त बुलेट का गलत नम्बर प्लेट और बिना हेलमेट के चलने के कारण चालान किया गया|

सीओ ट्रैफिक द्वारा वाहन चालक को हिदायत दी गयी है कि 2 दिन मे सही नम्बर प्लेट मोटर साइकिल पर लगवाकर दिखाए अन्यथा ड्राइविग लाइसेसं निरस्त करा दिया जायेगा|

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *