गड़वार थाना क्षेत्र के खरहाटार गांव में सड़क किनारे स्थित पोखरे में त्रिकालपुर गांव निवासी संजीव सिंह ऊर्फ नेपाली(35) पुत्र मैनेजर सिंह नहाते वक्त डूब गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद्र तिवारी व सुखपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों द्वारा शव को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। समाचार लिखे जाने तक शव को तालाब से बाहर नहीं निकला जा सका। बताया जा रहा है कि संजीव सिंह अपने तीन मित्रों के साथ गुरुवार की शाम अपने गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित खरहाटार गांव के पोखरे में स्नान करने के लिए गए हुए थे।
जहां स्नान करने के दौरान संजीव सिंह डूबने लगा। जिसे उसके तीनों मित्रों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पोखरा गहरा होने की वजह से बचा नहीं पाए। इसके बाद तीनों मित्र पोखरा से बाहर निकलकर आसपास के लोगों और युवक के परिजनों को सूचित किया।
रिपोर्ट जितेन्द्र यादव