गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक नर्सिंग होम में शनिवार की शाम प्रसव होने के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। बताया जाता है कि गड़वार थाना क्षेत्र के सिहाचौर खुर्द निवासी अंजू चौहान 20 पत्नी सुनील चौहान को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने गड़वार रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां महिला को नार्मल डिलीवरी हुई।
जिसमें महिला को जुड़वा बच्चे पैदा हुए। इसके कुछ देर बाद मां की मौत हो गई और कुछ ही देर बाद नवजात बेटी की भी मौत हो गई। जबकि पुत्र की स्थिति गंभीर देख जिला महिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया। जच्चा बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को समझा-बुझाकर शांत कराया।
रिपोर्ट जितेन्द्र यादव