हल्दी थाना क्षेत्र के गंगा के मझौंवा पचरूखिया गंगा तट पर शनिवार को गंगा में स्नान करते समय अवधेश यादव (22) पुत्र जितेन्द्र यादव डूब गया। वह बेलहरी का निवासी था।स्थानीय पुलिस ने मल्लाहों के सहयोग से शव को गंगा से खोज निकाला। अवधेश अकेले ही गंगा मे नहाने गया था। काफी देर बाद उसके डूबने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही हल्दी थाना प्रभारी सतेंद्र राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब सात घंटे बाद गोताखोरों ने युवक का शव नदी से खोज निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट जितेन्द्र यादव