कोतवाली पीलीभीत पुलिस व SOG द्वारा गिरफ्तार किया गया शातिर चोर

‌थाना कोतवाली पीलीभीत पर पंजीकृत मु0 अ0 स0 227/20 धारा 380 भादवि वादी श्री खुशाल पुत्र रईस अहमद नि 0 मो 0 बैनी चौधरी थाना कोतवाली पीलीभीत बनाम अज्ञात, जिसमें सर्विलांस की मदद से अभियुक्तगण 1.शमीम पुत्र सलीम नि0 गौटिया थाना खटीमा उधम सिंह नगर उत्तराखंड व 2.इरफान पुत्र मोहम्मद रिजवान नि 0 गौटिया थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड प्रकाश में आये। मुकदमा उपरोक्त में चोरी हो गए मोबाइल फोन VIVO Y12 IMEI NO NO 862222048725235 , 862222048725227 जिसे अभियुक्त शमीम पुत्र सलीम नि 0 गौटिया थाना खटीमा उधम सिंह नगर मोवाइल नं0 9555412128 डालकर चला रहा था को तथा मुकदमें से सम्बन्धित 7000 / – रुपये सर्विलांस टीम मदद से अभियुक्त इरफान पुत्र मोहम्मद रिजवान नि 0 गौटिया थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर से घटना में प्रयुक्त सैमसंग ड्यूस मोबाइल फोन IMEI NO 353632/09/755196/7 353633/09/55196/5 मय मोवाइल नं0-9084849046 कोतवाली पीलीभीत पुलिस SOG टीम पीलीभीत द्वारा गिरफ्तार। बरामद किया गया। अभियुक्त इरफान उपरोक्त का सह अभियुक्त शमीम उपरोक्त दिनांक 02.07.2020 को कोतवाली सदर जनपद शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा मु0 अ0 स0 339/20 धारा 398/401 भादवि में जेल भेजा जा चुका है। दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं। जो पलक झपकते ही मोवाइल व अन्य सामान चोरी कर लेते हैं।

बरामदगी
1.चोरी गया मोबाइल फोन VIVO Y12 IMEI NO NO 862222048725235 862222048725227

2. घटना में प्रयुक्त मोबाइल सैमसंग ड्यूस मोबाइल फोन IMEL NO 353632/09/755196/7 , 353633 / 09 / 55196 / 5

3. मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 7000 ( सात हजार ) / – -रुपये

रिपोर्ट यूपी सिंह / मुकेश सक्सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *