जलालपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 25,000 इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी तथा अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार मिश्र के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जलालपुर रामप्रवेश राय व प्रभारी निरीक्षक जलालपुर मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान वांछित अभि युक्त राम अजोर पुत्र स हदिन निवासी ग्राम मलिकपुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकरनगर को कोतवाली जलालपुर टीम द्वारा 4 जुलाई 2020 को समय 6:00 ग्राम कुन्नू पुर से गिरफ्तार कर लिया।l अभियुक्त द्वारा 16 मई2020 को नाली के विवाद को लेकर लाठी-डंडे, फावड़ा, कुल्हाड़ी से चचेरे भाई दयाराम पुत्र स्वर्गीय अनंत, अंकुर पुत्र रामाशीष, अंकित पुत्र दयाराम, सावित्री पत्नी दयाराम, सुभावती पत्नी राम अशीष को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।इलाज हेतु एंबुलेंस से नागपुर अस्पताल पहुंचने पर चचेरे भाई दयाराम उम्र करीब 40 वर्ष को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर देने तथा अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर देने के संबंध में थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त सेवाराम पुत्र सह दिन वा पंकज पुत्र आसाराम को 17 मई 2020 तथा आसाराम को 2 जून 2020 तथा रामकेश को 6 जून 2020 अरविंद कुमार वीरेंद्र कुमार को 15 जून 2020 तथा अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय बाबू राम को 17 जून 2020 को जलालपुर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
अभियुक्त राम अजोर को 4 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 23 जून 2020 के माध्यम से ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है।

रिपोर्ट बीपी पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *