थाना माधोटांडा दिनांक 6 /7 /2020 को अभियुक्त गुरमीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम कटक बारा थाना माधोटांडा जिला पीलीभीत के कब्जे से 20 लीटर शराब बरामद कर मुकदमा।,अपराध संख्या 157 /2020 धारा 601 आबकारी अधिनियम तथा अभियुक्त मिथुन पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम कटक बारा थाना माधोटांडा जिला पीलीभीत के कब्जे से 10 लीटर शराब नाजायज बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या 158 /2020 धारा 60 1आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
रिपोर्ट यूपी सिंह मुकेश सक्सेना