अमरोहा : गजरौला के गांव बसेली में खेत पर जुताई करते समय एक बुजुर्ग किसान ट्रैक्टर के पीछे बंधे रोटाबेटर में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। किसान की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। गांव निवासी नसीर का 60 वर्षीय पुत्र जाहिद सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे गांव के जंगल में स्थित खेत पर ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर जुताई कर रहे थे। तकनीकी दिक्कत होने के कारण रोटावेटर चलना बंद हो गया। इसके बाद उन्होंने बिना टैक्टर को बंद किए रोटावेटर को सही करने लगे। जैसे ही ट्रैक्टर की कपलिंग चलनी शुरू हुई तो रोटावेटर भी चालू हो गया। जिससे किसान रोटावेटर में ही फंस गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के खेतों में काम कर किसानों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह व कुमराला पुलिस चौकी प्रभारी कृपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है।
रिपोर्ट जितेंद्र यादव