बलिया: जिले में सोमवार की रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट ने जनपद के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. आज एक साथ कोरोना के 38 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि आज 38 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं ।जिलाधिकारी ने बताया कि अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 223 हो गई है, जिसमें से 104 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि जिले में अब कुल 107 एक्टिव केस हैं।
वार्ड नंबर 24 नवरंग मार्केट, बलिया – 21 मरीज। ग्राम धरनीपुर, ब्लॉक दुबहड़- 1 मरीज। वार्ड नंबर 12 पुरानी तहसील के पास, बलिया- 4 मरीज। वार्ड नंबर 11 कृष्णानगर, बलिया- 1 मरीज, ग्राम शिवपुर बयासी, ब्लॉक दुबहड़- 1 मरीज। वार्ड नंबर 17 राजेंद्र नगर, बलिया- 1 मरीज। वार्ड नंबर 13 रामपुर उदयभान नगर- 1 मरीज। ग्राम परिखरा, ब्लॉक बांसडीह रोड- 1 मरीज। छोतौनी तहसील कालोनी, ब्लॉक रसड़ा- 1 मरीज। वार्ड नंबर 22 सतनी सराय, बलिया- 1 मरीज। ग्राम रामपुर महावल, बलिया- 1 मरीज। वार्ड नंबर 20 जिला चिकित्सालय कॉलोनी, बलिया- 4 मरीज।
इसकी पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने लोगों से आग्रह किया है कि आप बिना किसी काम से घर के बाहर न निकलें। आप घर में रहे और जब भी बाहर निकलें मास्क पहनकर ही निकलें।
रिपोर्ट जितेन्द्र यादव