गाजियाबाद : थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव रामपुर स्थिति अंडरपास के पास ग्रामीणों ने मांस से भरा मिनी ट्रक पकड़ लिया। इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मांस को जमीन में दबाकर मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार शाम गांव रामपुर के पास स्थित अंडरपास के निकट एक मिनी ट्रक से दुर्गंध आने पर कुछ ग्रामीणों उसे रोक लिया। ग्रामीणों को आता देख चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मिनी ट्रक में मांस भरा होने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मिनी ट्रक को कब्जे में लेकर मांस को जमीन में दबवाद दिया। मिनी ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट जितेंद्र यादव