रसड़ा दक्षिणी चौकी इंचार्ज को दी गई भावपूर्ण विदाई

रसड़ा थाना में सोमवार शाम को रसड़ा दक्षिणी चौकी इंचार्ज श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह जी को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम देकर व फुल मालाओ से माल्यार्पण कर सम्मानित किया अविनाश सोनी व समाजसेवी राजेश कुमार जायसवाल ने कहा की आपके नेतृत्व मे लगभग 22 महिने रसड़ा चौकी पर जो दायित्व रहा व काफी सराहनीय रहा ,मौके पर चौकी इंचार्ज श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह जी ने कहा कि मिलना-बिछड़ना प्रकृति का नियम है। 22 महिने के कार्यकाल में आपके प्रति लोकप्रियता इतनी बढ़ गयी की आज महसूस नहीं हो रहा हैं की आपका तबादला कही और कर दिया गया निश्चित रुप से वारदातों के संदर्भ में खेद व्यक्त करते हुए श्री चौकी इंचार्ज ने कहा कि इस पर वे पूरी तरह नकेल नहीं कस पाए। श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह जी को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम देकर व फुल मालाओ से माल्यार्पण कर करते हुए समारोह को यादगार बनाया। वहीं आशिष जायसवाल, डा० शादाब आलम, शमशाद भाई, अंचल सोनी, अमन बब्लु जायसवाल, बन्टी बरनवाल, अभिनव सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक नेता इब्राहिम भाई ,अमन मद्धेशिया, इकबाल भाई इत्यादि उपस्थित रहे ने दक्षिणी चौकी इंचार्ज श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह जी को भावपूर्ण विदाई दी।

रिपोर्ट जितेन्द्र यादव

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *