यूपी में अब फेस मास्क नही लगाने पर हर बार 500 जुर्माना

कोरोना से बचाव को लेकर लापरवाही बरतने और नियमों का पालन नहीं करने के कारण संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। अब सीएम योगी ने इसे बेहद गम्भीरता से लिया है। यूपी सरकार ने फेस मॉस्क या फेस कवर न लगाने पर जुर्माना राशि 500 रुपये कर दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अनावश्यक आवागमन को रोकने और फेस मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग कराने के लिए टीम-11 के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर सार्वजनिक स्थान पर कोई बगैर मास्क लगाए मिले तो उस पर जुर्माना राशि में बढ़ोतरी की जा सकती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने को कहा। इसके बाद राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बहुत से लोग मास्क के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उन पर अब प्रत्येक बार 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में ही यह अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। लोगों द्वारा असावधानियां बरतने और मास्क न लगाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि यूपी में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क, रूमाल या मुंह ढके बाहर निकलने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। अभी तक पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर 100 रुपये, दूसरी बार में भी 100 रुपये और तीसरी बार के साथ हर बार उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का नियम है। लेकिन, लोगों की लापरवाही देखते हुए अब सरकार ने सख्ती करने का फैसला किया है।

रिपोर्ट बीपी पांडे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *