चंदौली: यूपी के मोस्ट वाटेंड विकास दूबे के समर्थन में सीएम योगी पर टिप्पणी करने वाले छात्रनेता प्रशांत पांडेय को पड़ा महंगा । प्रशांत पांडेय गिरफ्तार कर लिया गया है। चंदौली में सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्रनेता प्रशांत ने सोशल मीडिया पर शहीद पुलिसकर्मियों पर भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया।
प्रशांत ने विकास दूबे के समर्थन में यूपी के सीएम के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की। सोशल मीडिया पर अनाप शनाप शब्दों का इस्तेमाल कर मुठभेड़ में शहीद जवानों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की। इसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी। सीओ भुवने चिकारा तक मामला पहुंचा तो उनके निर्देश पर कोतवाल वंदना सिंह ने प्रशांत पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट जितेंद्र यादव