उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिला में आतंकियों ने बुधवार रात बड़ा हमला किया। आतंकियों ने भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और पूर्व जिला प्रधान शेख वसीम उर्फ वसीम बारी, उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर शेख की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। उमर भाजपा की जिला युवा इकाई का सदस्य थे, जबकि उनके पिता बशीर शेख भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रह चुके थे। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की धरपकड़ के लिए बड़ा तलाशी अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात 10 पुलिसकर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
फिलहाल, किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बुधवार (8 जुलाई) को हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की चौथी बरसी भी थी। जानकारी के अनुसार, रात करीब 8:50 बजे स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल बांडीपोरा के मुस्लिमाबाद इलाके में आया। आतंकियों ने भाजपा के पूर्व जिला प्रधान शेख वसीम के मकान की निशानदेही की। उस समय भाजपा नेता अपने भाई और पिता संग मकान के साथ सटी अपनी दुकान पर ही थे।