पाकिस्तान क्रिकेट टीम जो अगस्त और सितंबर में तीन टेस्ट और इतने ही T20I खेलने के लिए इंग्लैंड में है, उनके खेलने की किट पर शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को टीम के स्पॉन्सर को खोजने के लिए कथित तौर पर संघर्ष करना पड़ा है। हाल ही में समाप्त हुई एक पेय कंपनी के साथ उनके अंतिम प्रायोजन अनुबंध (sponsorship contract) के बाद पक्ष के लिए एक प्रायोजक चाहिए था।
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि उनके फाउंडेशन के लोगो को पाकिस्तान के खिलाड़ियों की शर्ट पर लगाया जाएगा। अफरीदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “हमें खुशी है कि शाहीद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो पाकिस्तान की प्लेइंग किट पर छपेगा, क्योंकि हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैरिटी पार्टनर हैं। वसीम खान को धन्यवाद और पीसीबी के निरंतर समर्थन के लिए शुक्रिया। हमारी टीम को को इंग्लैंड टूर पर नाबाद (Hope Note Out) रहने की शुभकामनाएं दीं।”