कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के कारण देश भर के स्कूल बंद हैं। इसी बीच कई राज्यों के बोर्ड द्वारा 2020-21 सत्र के लिए सिलेबस कम करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे पहले एचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल द्वारा सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस में कमी की घोषणा की गई। जिसमें सीबीएसई की कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रमों में 30 प्रतिशत की कमी की गई है। इसके बाद, सीबीएसई की ही तर्ज पर ही गुजरात सरकार ने भी सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) को कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रमों में सीबीएसई की तर्ज पर ही कटौती करने का निर्देश दिया है। अब इसमें दो राज्य यूपी और हरियाणा भी शामिल हो चुके हैं।
अब यूपी बोर्ड भी इस वर्ष कक्षा 9 से 12 तक के सिलेबस में 10 से 30 प्रतिशत की कटौती करेगा। सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक, जुलाई माह में यदि नियमित कक्षाएं संचालित नहीं होती हैं, तो कक्षा 9 से 12 तक के पूरे सिलेबस के 10 प्रतिशत भाग को कम किया जाएगा। वहीं, यदि अगस्त में भी पढ़ाई बाधित होती है, तो 20 प्रतिशत और सितंबर तक कक्षाएं स्थगित रहने पर 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम किया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 15 जुलाई, 2020 से क्लासेज कराने की योजना भी बनाई है।