मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण पर प्रभारी नियंत्रण के संबंध में हुई बैठक

कानपुर-मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में Covid-19 संक्रमण पर प्रभारी नियंत्रण बचाव एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक संपन्न हुई बैठक में मंडल आयुक्त ने स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह Covid-19 के संक्रमण के रोगियों के प्रति विशेष ध्यान रखते हुए बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए उन्होंने इस महामारी से विगत 3 दिनों में हुई मृत्यु पर गहरा अफसोस व्यक्त किया उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि Covid-19 से होने वाली मृत्यु से संबंधित सभी तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करें उन्होंने साथ ही कहा कि मरीजों का कब सैंपल लिया गया Covid-19 किस बीमारी से ग्रसित था के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए उन्होंने उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत दिनों में क कोविड के मरीजों की मृत्यु की संख्या बढ़ी है जिस पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बीटी में सक्रिय रहकर ब्लॉक में पाए गए लंबी बीमारियों के रोगियों को चिन्हित करते हुए उनके समुचित चिकित्सा की व्यवस्था की जाए

मंडलायुक्त ने बैठक में सर्विलांस एवं रैपिड रिस्पांस टीम को और अधिक सक्र्यरी किए जाने के साथ कोविड-19 नामक केसों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेनिंग समय से पूरी कराए जाने पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए उन्होंने निर्देशित किया कि को पीट के लिए गए सैंपलओं की टेस्टिंग समय से कराकर पर रिपोर्ट मंगायी जाए तथा सैंपल की जांच लंबित नहीं रहे, बैठक में जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मादेव राम तिवारी ने Covid के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों में उपचार एवं विशेष सतर्कता, निगरानी रखी जाए।

बैठक में बताया गया कि आज करो ना संक्रमण से संबंधित 23 Covid-19 के आए हैं तथा कुल एक्टिव केस 450 हो गए हैं, पाए गए केसों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग शीघ्र किए जाने के संबंध में बताया गया मुख्य चिकित्साधिकारी ने बैठक में बताया कि दिनांक 9 जुलाई, 2020 को कुल सैंपल 763 जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें कोविड चिकित्सालय से-17, एलएलआर चिकित्सालय-18, हॉटस्पॉट सत्र में रेंडम सैंपल 45 सर्विलांस द्वारा 436 तथा अन्य स्थानों से सैंपल लिए गए बैठक में नगर आयुक्त, उप निदेशक चिकित्सा डॉक्टर आर०पी० यादव, सीएमओ डॉ आर के शुक्ला, सहित उप प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज उपस्थित रहे

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *