गाजीपुर : जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के तीन और सहयोगियों के तीन शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। इसमें दो को शुक्रवार की रात मालखाने जमा भी करा दिया गया है, वहीं तीसरे शस्त्र को जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले भी मुख्तार के 20 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के भौतिक सत्यापन में अनियमितता मिलने पर इसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित की गई थी, जिसके तहत डीएम ओमप्रकाश आर्य ने मुख्तार अंसारी के रिश्तेदार मोहम्मद सालिम निवासी मोहल्ला मीर अशरफ अली व नूरुद्दीन आरिफ निवासी बरबहना एवं उनके करीबी मसूद आलम निवासी सैयदवाड़ा के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया। नूरुद्दीन आरिफ व मसूद आलम के निलंबित शस्त्रों को माल खाने में जमा करा दिया गया है। इससे मुख्तार अंसारी के करीबीयों में हलचल मची हुई है।
मुख्तार अंसारी के आइएस-191 गिरोह से जुड़े सलीम निवासी दर्जी मोहल्ला वार्ड 12 युसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, इसराइल निवासी डोमनपुरा बालापुर थाना मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर एवं अनवर शहजाद निवासी तैयदबाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद गाजीपुर (रिश्ते में मुख्तार अंसारी के साले) द्वारा फर्जी पता दिखाकर अवैध व विधि विरुद्ध तरीके से शस्त्र लाइसेंस व लाइसेंसी शस्त्र प्राप्त किए गए थे। गोपनीय सूचना के आधार जांचोपरांत सभी के विरुद्ध थाना दक्षिणटोला पर एफआइआर पंजीकृत किया गया था। इसमें मुख्तार अंसारी भी सह-अभियुक्त हैं। इन तीनों के शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गई थी। जिलाधिकारी द्वारा तीनों शस्त्र निरस्त कर बुधवार को संबंधित थानाध्यक्ष को शस्त्र जमा करने के लिए आदेशित किया गया है। थाना दक्षिणटोला पर तीनों शस्त्र जमा कराया गया है। तो वहीं मऊ में मुख्तार अंसारी गिरोह के सात लाइसेंसी असलहे निरस्त किया गया है। शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी गिरोह के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। गिरोह के लोगों द्वारा संचालित अवैध बुचडख़ाना, मछली व्यवसाय, अवैध वसूली आदि के विरुद्ध धड़ाधड़ कार्रवाई की गई है। आए दिन पुलिस प्रशासन गिरोह से जुड़े सदस्यों को टारगेट कर रहा है। इसी क्रम में बीते 10 जुलाई को प्रशासन ने मुख्तार अंसार गिरोह से जुड़े पांच लोगों के सात असलहों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से गिरोह सहित आपराधिक जगत में हड़कंप मचा है। गिरोह से जुड़े लोग भूमिगत हो गए हैं।
रिपोर्ट रवि कुमार