Delhi सरकार ने University Exam के लिए कही ये बात

Corona Virus संक्रमण के चलते Delhi में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने घोषणा की है कि Delhi Government की University में इस साल परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगीं। छात्र-छात्राओं के Internal Exam के आधार पर इवेल्यूएशन कराकर उन्हें उत्तीर्ण किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक डिजिटल पत्रकार वार्ता में कहा है कि Central Government के अंतर्गत आने वाली सभी University के लिए भी यही रास्ता अपनाया जाए। उन्होंने यह सुझाव दिया है, लेकिन मानना या मानना केंद्र सरकार पर निर्भर करता है।

Delhi के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा है कि सभी University को फाइनल एग्ज़ाम कैंसल कर छात्रों के इवैल्युएशन का कोई पैमाना तैयार कर डिग्री जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया है। Corona की वजह से एग्ज़ाम लेना और डिग्री न देना अन्याय होगा। ये निर्णय State University के लिए लिया गया है।

इस मुद्दे को लेकर CM Kejriwal ने PM Modi को पत्र भी लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इससे छात्र-छात्राओं पर मानसिक दबाव भी नहीं पड़ेगा और Corona Virus संक्रमण से लड़ाई भी चलती रहेगी।

पत्रकार वार्ता के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि Corons Virus संक्रमण के चलते स्कूल और कॉलेज अभी भी बंद हैं, जब स्कूल बंद किए गए थे तब उनकी परीक्षा चल रही थी।

ऐसे में हमने 9वीं और 11वीं के बच्चों के बारे में फैसला लिया था कि उनकी परीक्षा की जगह बिना एग्जाम के अगली क्लास में भेजेंगे। इस बाबत हमने Central Government से 10वी और 12वी के बारे में भी यही व्यवस्था करने को कहा था।

Central Government ने इसको मान लिया था। स्कूल का मामला अलग था, लेकिन University का मामला थोड़ा पेचीदा है। जिस सेमेस्टर को पढ़ाया ही नहीं गया उसके बारे में एग्जाम लेना मुश्किल है, यह दिल्ली सरकार का मानना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *