बलिया: सुखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी रुबी गुप्ता (30) पत्नी मनोज गुप्त ने शनिवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्म हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। मृतका के दो बच्चे एक 5 वर्षीय लड़का सोनू तथा 4 वर्षीय रिंकी है। प्रतिदिन की भांति पति मनोज गुप्ता काम करके घर वापस आया तो देखा कि पाइप में रस्सी के माध्यम से उसकी पत्नी लटकी हुई है। उसने इसकी सूचना हनुमान गंज पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंचे हनुमानगंज चौकी इंचार्ज राजीव पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बच्चे और परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया है।
रिपोर्ट जितेन्द्र यादव