Bollywood अभिनेत्री रेखा का सिक्यॉरिटी गार्ड Corona Virus पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद Actors का बंगला सील कर दिया गया है। रेखा का बंगला Mumbai के बांद्रा इलाके में स्थित है, इसका नाम सी स्प्रिंग्स है।
रेखा के घर के बाहर हमेशा दो सिक्यॉरिटी गार्ड तैनात रहते थे जिसमें से एक Corona संक्रमित हो गया है। एक गार्ड के Corona Virus होने के बाद Actors के बाकी स्टाफ मेंबर्स का भी टेस्ट करवाया जा रहा है।
रेखा अपना Covid का टेस्ट करवाकर रिपोर्ट बह्नमुंबई नगर पालिका को रिपोर्ट सौंपेंगी। BMC के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि रेखा ने BMC से अपनी टेस्ट करवाने के लिए मना कर दिया है।
Actors नहीं चाहतीं कि BMC की तरफ से उनका Corona का टेस्ट किया जाए। उन्होंने कहा है कि वो ख़ुद अपने टेस्ट करवाएंगी और रिपोर्ट BMC को सौंपेंगी’। रेखा के स्टाफ से पहले बॉनी कपूर, करण जौहर के स्टाफ मेंबर भी Corona Virus का शिकार हो चुके हैं।