मेरठ पुलिस ने अवैध हथियारों की जखीरे को बरामद कर बड़ा खुलासा किया है ,जहां 140 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है । मेरठ पुलिस की 10 टीमें इस में लगी थी जिन्होंने 24 घंटे के अंदर इस कार्रवाई को अंजाम दिया ।
मेरठ एसएसपी अजय साहनी ने 10 टीमों का गठन किया जिन्होंने मेरठ शहर के विभिन्न इलाकों में उन अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जो मेरठ जिले में हथियार बना रहे थे या सप्लाई कर रहे थे ,सभी 10 टीमों ने मिलकर 140 लोगों को गिरफ्तार किया ,इनके पास से बड़ी तादात में अवैध शस्त्र बरामद किये गए हैं ।
इसमें सभी प्रकार के तमंचे, पिस्टल आदि शामिल हैं ।पुलिस ने इस दौरान दो हथियार बनाने की फैक्ट्रियों का भी भंडाफोड़ कर दिया जोकि मेरठ के ब्रह्मपुरी और किला परीक्षितगढ़ में चल रही थी, इसके साथ पुलिस ने चार लग्जरी गाड़ियों को भी बरामद किया है ।
यानी कि मेरठ में बड़े स्तर पर हथियार बनाने और सप्लाई करने का गोरख धंधा फल-फूल रहा था जिसको पुलिस 24 घंटे के ऑपरेशन में बंद करा दिया|
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय